गया।लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने बेगुसराय जिले में 11 लोगो पर फायरिंग की घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफे की मांग करते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग की है। पंकज सिंह ने कहा की गृह एवम सामान्य प्रशासन विभाग पर पिछले 15 साल से कुंडली मार कर बैठे हुए है फिर भी कानून व्यवस्था ध्वस्त है बिहार पुलिस राज्य में शराब व्यवसाई को सरक्षण दे रही है आम जन पर बीच चौराहे पर गोलियां बरसाई जा रही है। बिहार की जनता त्रस्त है और बिहार के मुखिया अपने मुंह से सराहना करने में मस्त है।पूरे प्रदेश में हत्या रंगदारी अपहरण बलात्कार को खुलेआम अंजाम दिया जाता है आसन शासन-प्रशासन सब आंख कान मुंह बंद करके कहते फिर रहे है की बिहार में बहार है महा गठबंधन की सरकार है।