जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोमवार को प्रखंड के सरकंडा निवासी मो अजीम मियां उमराव हज के लिए रवाना हुए।पंद्रह दिनों के इस सफ़र में वे मक्का और मदीना के मुकद्दस स्थलों का जियारत करेंगे। रवानगी के मौके पर काफी संख्या में लोग उनके घर पहुंच कर उन्हें विदा किया।सोनो चौंक पर मोइन अंसारी,मुन्ना मियां ने उनके सफर की सलामती की दुआ करते हुए कहा कि काबा और मदीना पाक धरती है। वहां पहुंचकर वे
अल्लाह ताला से मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआ करें। वहीं समाजसेवी नुरुल हसन ने कहा कि वो पाक धरती पर पहुंचकर दुआ करें कि हमारे मुल्क पर बुरी नजर रखने वाले का जल्द खात्मा हो। हमारे मुल्क में अमन शांति का माहौल कायम हो।छोटू मियां,मुस्ताक अंसारी,कयूम अंसारी,रुस्तम अंसारी, मकबूल अंसारी,युसुफ अंसारी,सागरीन अंसारी आदि ने उन्हें माला पहनाकर उमराव हज के लिए रवाना किया।