जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 18 से 22 सितम्बर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान में प्रखंड में 0 से 5 वर्ष तक के 41 हजार बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गई है। 93 घर घर टीकाकर्मी दल लगाए गए हैं तो 4 ट्रांजिट टीम लगाई गई है जो भीड़-भाड़ वाले स्थान पर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएंगे। इन टीमों के पर्यवेक्षण हेतु 34 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं, उक्त जानकारी सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में 18 सितम्बर से 22 सितम्बर के बीच चलने वाले पांच दिवसीय राष्ट्रीय टीकाकरण पल्स पोलियो अभियान की विधिवत शुरुआत करते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का ने कही। आयुष चिकित्सक डा अरविंद कुमार गुप्ता,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का ने संयुक्त रूप से एक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। चिकित्सा पदाधिकारी ने आम लोगों से बच्चों को पोलियो जैसी लाइलाज बीमारी से बचाने की मुहिम में सहयोग करने की अपील की। वही मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि एक भी बच्चा छूटे नहीं। खासकर नवजात बच्चों को ट्रैकिंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। मौके पर एएनएम बेला कुमारी गुप्ता,यूनिसेफ प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे ।