जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औरेया गांव मे बिजली कर्मियों के साथ बुधवार को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित दीपक कुमार को औरैया से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि पीएसआई मुकेश कुमार केहरी व पुलिस जवानों के सहयोग से उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के औरैया में मीटर जांच करने व बकाया बिल वसूलने गए बिजली कर्मियों के साथ बुधवार को औरैया के दीपक कुमार के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया था। इस मामले में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सोनो के कनीय विद्युत अभियंता रौशन कुमार ने दीपक कुमार व कुछ अज्ञात को आरोपित करते हुए थानाध्यक्ष को आवेदन देकर केस दर्ज करवाया था।उक्त आरोपित पर सरकारी कर्मी के साथ मारपीट करने, सरकारी काम में व्यवधान डालने, सरकारी दस्तावेज फाड़ देने आदि को लेकर मामला दर्ज करवाया गया था।