जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
बीते तीन माह से प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षको के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है लिहाजा इन शिक्षकों के लिए दुर्गा पूजा का उमंग फीका पड़ रहा है। सोमवार को महालया के साथ दुर्गा पूजा प्रारंभ हो गया है। चारोओर नवरात्री की धूम है। लोग दुर्गा पूजा मनाने के लिए अपने परिवार के साथ तैयारियों में लगे हैं, लेकिन इसी भीड़ में शामिल बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों का दर्द काफी गहरा है। पिछले तीन माह से उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।जून माह का वेतन पिछली बार शिक्षकों के खाते में आया था। उसके बाद से अब तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। आशा और उम्मीद से लबरेज होकर शिक्षक अपने बैंक खातों को निहार रहे है लेकिन उनका बैंक खाता अब तक खाली ही है। शिक्षक नेता लखन मंडल,धर्मेंद्र कुमार सिंह,प्रणव शेखर, विनय कुमार दास, शशिकांत साह, अजीत कुमार मेहता, बिपिन कुमार सिंह, पंकज राम आदि ने बताया कि हम नियोजित शिक्षक भी हाड़ मांस से बने इंसान हैं। बिल्कुल किसी लोक कल्याणकारी राज्य में रहने वाले सभ्य नागरिक की तरह ही। लेकिन एक बात हमें कचोटती है खासकर तब जब पर्व त्यौहार का मौसम होता है। हम अपने परिवार में मां बाप और बच्चों से नजर नहीं मिला पाते हैं।दशहरा, दीपावली, होली, छठ पर्व के पहले हमारी मजदूरी मिलने की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनती है। हम प्रतिदिन उत्साह और उमंग के साथ बैंक और एटीएम का चक्कर लगाते हैं लेकिन निराशा ही हाथ लगती है। इस बार भी जहां लोग दुर्गा पूजा की तैयारियों में लगे है,हम शिक्षकों को अबतक निराशा ही हाथ लगी है। अब तक तीन माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।
सोनो (जमुई):-बाबा कोकिलचन्द मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा का आयोजन
सोनो (जमुई):-बाबा कोकिलचन्द मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा का आयोजन