पिछले कुछ महीनों में सोनो थाना क्षेत्र में थम गई है शराब बरामदगी की रफ्तार पुलिस पर उठ रही अंगुलियां

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शराब बरामदगी के मामले में जिले के अन्य थानों की तुलना में बेहतर उपलब्धि दर्ज करने वाले सोनो थाने की रफ्तार अब सुस्त पड़ गई है। जी,हां पिछले छह महीनों में शराब बरामदगी के मामले में सोनो पुलिस की सुस्ती ने यहां कयासों का बाजार गर्म कर दिया है। लोग समझ नही पा रहे कि शराब बरामदगी को ले रात – दिन एक करने वाली सोनो पुलिस ने अपनी रफ्तार की लगाम ढीली क्यों कर दी है। ऐसी बात भी नही कि इस रास्ते से होकर अब शराब की खेप नहीं जाती। सबकुछ पहले की तरह चल रहा है बदला है तो सिर्फ पुलिस का किरदार। दरअसल सोनो पुलिस ने शराब बरामदगी में बीते कुछ वर्षों में जिस तरह का कीर्तिमान स्थापित किया था वह पिछले छह महीने की सुस्ती में हवा हो गया। यूं तो पुलिस शराब बरामदगी की कागज़ी खानापूर्ति करती रही है। आए दिन किसी गांव – मोहल्ले से दो – चार लीटर शराब व उसके साथ कथित कारोबारी को उठाकर थाने लाने की घटना दिनचर्या का हिस्सा है। बात ऐसी दिनचर्या की नही हो रही दरअसल वैसे आला व रसूखदार कारोबारियों को पुलिस द्वारा मिली छूट से यहां शराब कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। यही वजह है कि अब शराब की बड़ी खेप पकड़ी नही जाती।बता दें कि चालू वर्ष के बीते नौ माह में पुलिस ने शराब बरामदगी के दो मामलों में सक्रियता दिखाई है,जिसमें विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था और उसकी बाइक भी जब्त की थी। जबकि वर्ष 2021में सोनो पुलिस ने जून, अक्टूबर व दिसंबर माह में थाना क्षेत्र से विदेशी शराब बरामद किया था। 2021 के जून माह सोनो पुलिस को शराब बरामदगी में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई थी और बरामदगी की पांच मामले दर्ज किए गए थे।बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन लग्जरी वाहन व दो ट्रक जब्त किया गया था, जबकि इन मामलों में छह की गिरफ्तारी भी हुई थी।2021 के अक्टूबर माह में शराब बरामदगी का एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें बाइक के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार हुआ था। वहीं दिसंबर माह में सोनो पुलिस शराब बरामदगी का दो मामला दर्ज किया था। इन दोनों मामलों में एक-एक तस्कर की गिरफ्तारी भी हुई थी।इस वर्ष जुलाई में चुरहेत पुल के समीप से चार बोतल विदेशी शराब की बरामदगी के बाद सोनो पुलिस सड़कों पर महज गश्त ही लगा रही है। क्या वजह है कि उसे कामयाबी नही मिल पा रही। वहीं दूसरी और थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय के समीप शराब तस्करी पर नजर रखने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा स्थाई चेकपोस्ट बनाया गया है, लेकिन यहां तैनात पदाधिकारियों व जवानों की कार्यशैली से यह महज औपचारिकता बनकर रह गया है।

Related posts