![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/q_glossy,ret_img,w_719,h_394/https://azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2022/09/Screenshot_20220930-190232_WhatsApp.jpg)
जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो थाना में गुरुवार देर रात छत से गिरकर एक सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे सुरक्षा कर्मियों और सहयोगीयो द्वारा इलाज के लिए सवॅ प्रथम सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया ।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2022/09/screenshot_20220930-190245_whatsapp1842087709937738407.jpg?resize=300%2C166&ssl=1)
जहाॅ उसे भर्ती कराया गया। जहां सिपाही की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने समुचित उपचार के बाद शुक्रवार की सुबह उसे पटना रेफर कर दिया। घायल जवान की पहचान मुंगेर जिले के लक्ष्मीपुर निवासी रूपेश कुमार मंडल पिता शंकर मंडल माता नीलम देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि जवान छत पर सोया हुआ था। गश्ती पर जाने के लिए जवान उठा था लेकिन गहरी नींद और अंधेरी रात की वजह से वह सीढ़ी से उतरने के बजाय दुसरी तरफ जा पहुंचा और की जैसे ही उतरने की कोशिश करने लगा इसी दौरान वह छत से नीचे गिर गया और घायल हो गया ।
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2022/09/screenshot_20220930-190232_whatsapp5473368971481435452.jpg?resize=300%2C164&ssl=1)
आनन-फानन मे सहयोगियो की सहयोग से घायल जवान को अस्पताल लाया गया । और उसके परिवार बालो को सुचित कर दिया गया । जहाॅ घायल सिपाही की मां नीलम देवी ने बताया कि उनका पुत्र रूपेश कुमार लगभग 1 महीने से सोनो थाना में पदस्थापित था। विभाग के द्वारा गिरकर उनके पुत्र के घायल होने की बात बताई गई है। फिलहाल घायल सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है परिजनों द्वारा उसे पटना ले जाया जा रहा है ।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=1024%2C261)