देशभक्ती के साथ भगवान भक्ति महाअष्टमी के मौके पर एसएसबी ने किया भंडारे का आयोजन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित नैनीपत्थर , घोटारी व गंधौनी में एसएसबी 16 वीं वाहिनी सी समवाय चरकापत्थर के द्वारा महाअष्टमी के मौके पर सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीच खीर, पूरी और सब्जी का वितरण किया गया। इस भंडारे का आयोजन एसएसबी के जवानों ने आपसी सहयोग से किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कंपनी के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने बताया कि एसएसबी मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाला बल है जो सुरक्षा के साथ-साथ समाज के विकास बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करती है।समय समय पर ऐसे कई कार्यक्रमों का आयोजन करती है जिससे कि समाज से उसका जुड़ाव प्रगाढ़ हो। भंडारे के दौरान ग्रामीणों के चेहरे पर संतुष्टि व एसएसबी के प्रति भरोसे का भाव दिखा।

Related posts