जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिलेभर मे दुर्गा पुजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन तैयार है । वैसे तो सोनो के लिए जाम की समस्या नियति बन गई है,पर त्यौहारों के मौके पर यह समस्या और विकराल हो जाती है।यही स्थिति इनदिनों पूजा के दौरान सोनो की सड़कों पर देखने को मिल रही है। दुर्गा पूजा को लेकर खासा उत्साह का माहौल है।यहां बटिया, बुझायत, पैरामटिहाना , महेश्वरी, अगहरा, चरका पत्थर, पेनवाजन और सोनो में मां की प्रतिमा स्थापित की जाती है तथा पूजा अर्चना के साथ मेला का भी आयोजन किया जाता है। सभी जगह श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ होती है पर प्रखंड मुख्यालय होने के कारण सोनो चौक पर स्थित दुर्गा मंदिर में यह भीड़ काफी बढ़ जाती है। यहां प्रखंड के सभी 19 पंचायतों के श्रद्धालु जुटते हैं।
इस अवसर पर यहां तीन दिनों तक मेला का भी आयोजन किया जाता है। रविवार को मेला का विधिवत उद्घाटन किया गया। सोनो चौक का यह दुर्गा मंदिर एनएच 333 एवं एनएच 333ए के बिल्कुल किनारे अवस्थित है। ऐसे में मेला के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखना स्थानीय प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। श्रद्धालुओं की भीड़, सड़क के किनारे अस्थाई दुकानों के बीच ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।दरअसल सोनो चौक पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहन चालक सड़क किनारे अपनी वाहनों को खड़ी करते हैं ऐसे में आम दिनों में भी यहां अक्सरहां जाम की समस्या बनी रहती है। दुर्गा पूजा मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ एवं सड़क किनारे खासकर सवारी वाहनों की पार्किंग से यह परेशानी काफी बढ़ जाती है।शांति से पूजा संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। मेला में आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है।