जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है। आने वाले कुछ दिनों में चकाई चंडीगढ़ बनेगा। विधानसभा का एक भी पंचायत ऐसा नहीं होगा जहां हाईस्कूल नहीं हो। प्रखंड में 38.72 करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन के बाद रविवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरधोडीह में आयोजित जनसभा को संबोधित
करते हुए उन्होंने यह बात कही।उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनके जीवन का मकसद है। आप लोगों का प्यार हमें मिलता रहे तो मैं अपने विधानसभा क्षेत्र को पूरे प्रदेश में सबसे पहले पायदान पर ले जाऊंगा। मैंने चुनाव के समय जो वादा किया है सभी को पूरा करूंगा। बीड़ी मजदूरों की मजदूरी बढ़ेगी और इसके लिए जो भी करना होगा हम करेंगे। हम न जात की बात करते हैं ना धर्म की।
हम जमात की बात करते हैं। विकास में विश्वास रखते हैं। हमारे कार्यकाल में कब्रिस्तान की घेराबंदी हुई तो मंदिर का निर्माण भी हुआ। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आपसी सौहार्द कायम रखते हुए समाज में मिलजुल कर रहने की अपील की। कहा कि आप के मान, सम्मान और स्वाभिमान में तनिक भी आंच नहीं आने दिया जाएगा।
पूरा जिला मेरे परिवार की तरह है और यहां सामाजिक सौहार्द कायम रहे, इसके लिए मैं प्रयास करता रहूंगा। मौके पर अंचलाधिकारी राजेश कुमार, प्रभु राम, पंचानंद सिंह, हलधर कपिल देव,अजय यादव,मनोज मंडल, राजेंद्र दास सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इन योजनाओं का हुआ उद्दघाटन 1-लिपटवा घाट पर उच्चस्तरीय पुल का उद्घाटन-प्राकल्लित राशि 17 करोड़ 45 लाख रुपये 2-बोझायत घाट पर पुल का उद्घाटन,प्राकल्लित राशि 5 करोड़ 58 लाख रुपये 3-महुगांय घाट पर पुल का उद्घाटन,प्राकल्लित राशि 10 करोड़ रुपये 4-गंदर पुल का उद्घाटन, प्राकल्लित राशि 3 करोड़ 58 लाख रुपये 5-परमनियां जोर(ठाढ़ी)में पुल का उद्घाटन,प्राकल्लित राशि 2 करोड़ 11 लाख