जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना पर शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।मंगलवार को सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के क्रम में थानाक्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर जुगड़ी के समीप से एक आटो से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। वहीं इस मामले में आटो चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि पुलिस काफी चौकन्नी है। शराब की तस्करी की गुप्त सूचना पर एसआई विपिन कुमार, जवान अभिषेक कुमार साह, रविकांत कुमार, सिकंदर कुमार, गौतम कुमार के साथ थाना क्षेत्र के जुगड़ी मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चकाई की ओर से आ रही एक आटो को जांच के लिए रोका गया। आटो पर कुरकुरे का पैकेट लदा था। तलाशी के क्रम में कुरकुरे के पैकेट के नीचे से 40 कार्टून (360 लीटर) विदेशी शराब बरामद हुआ। तत्काल आटो सहित शराब को जप्त किया गया। वहीं आटो चालक धनबाद के धनंजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आटो चालक ने बताया कि वह धनबाद से शराब लेकर सिकंदरा बाजार जा रहा था और किसी राहुल को इसकी आपूर्ति की जानी थी।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ सम्पन्न जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड