जिलाधिकारी ने बरनार नदी जलाशय परियोजना की प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण कहा- तीन माह के अंदर जमीन अधिग्रहण का काम होगा पूरा

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि महत्वाकांक्षी बरनार जलाशय परियोजना कि तकनीकी बाधाओं को दूर कर लिया गया है। जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो गया है।तीन माह के अंदर 1335 एकड़ जमीन वन विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

बुधवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने बटिया के कटहराटांड स्थित बरनार जलाशय परियोजना के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।उन्होंने बताया कि बरनार जलाशय परियोजना की सबसे बड़ी बाधा इसके भूमि अधिग्रहण को लेकर थी। भूमि अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि तीन माह के अंदर 1335 एकड़ जमीन वन विभाग को मुहैया करा दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा की प्रस्तावित बरनार जलाशय योजना के निर्माण के बाद जलमग्न होने वाली 1335 एकड़ भूमि में लगभग 800 एकड़ भूमि वन विभाग को हस्तांतरित करा दिया गया है। शेष भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। कागजी प्रक्रिया के बाद इस भूमि को भी अधिकतम तीन माह के अंदर हस्तांतरित कर दिए जाने का लक्ष्य है।

इस कार्य को लक्षित समूह के अंदर पूरा करने के लिए सभी सीओ व राजस्व विभाग को सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को बरनार जलाशय परियोजना को लेकर साप्ताहिक स्तर पर बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर समाहर्ता सत्येंद्र मिश्रा, भूमि सुधार उप समाहर्ता शिवगतुल्लाह, भू अर्जन पदाधिकारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक प्रधान, सीओ राजेश कुमार,कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार, पथ निर्माण विभाग के अवकाश प्राप्त मुख्य अभियंता रमेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts