स्वच्छता से बदल सकती है देश की तस्वीर चरका पत्थर एसएसबी द्वारा किया गया डस्टबिन का वितरण

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर में
बुधवार को एसएसबी 16 वाहिनी C समवाय चरकापत्थर के द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।एसएसबी ने चरकापत्थर बाज़ार और विद्यालय में लोगो एवं छात्रों को स्वच्छता को ले जागरूक किया।उन्हें स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। अभियान का नेतृत्व करते हुए सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने निशुल्क डस्टबिन/ कूड़ेदान का वितरण भी किया। ये डस्टबिन एसएसबी के जवानों ने अपने स्वयं के सहयोग से ही उपलब्ध कराया है। मौके पर सहायक कमांडेंट ने कहा कि स्वच्छता से ही देश की तस्वीर बदली जा सकती है। देश में स्वच्छ वातावरण तैयार करने के लिए हम सभी को स्वच्छता को अपने जीवन में स्थान देना होगा। आम- खास सभी को इसे अपनाते हुए एक संकल्प के साथ काम करना होगा।गौरतलब हो कि 2 अक्टूबर से एसएसबी लगातार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला रही है।

Related posts