जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 13 /10 2022 को प्रखंड के बुद्धिजीवियों जनप्रतिनिधियों ने बरनार नदी से धड़ल्ले से जारी बालू उठाव के कारण उत्पन्न दुष्परिणामों पर चिंता व्यक्त करते हुए नदी के अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहे किसानों- युवाओं को सहयोग व संरक्षण देने का निर्णय लिया। व्यवसायी लक्खी नारायण मोदी की अध्यक्षता में बैठक गुरुवार को स्थानीय सिंचाई कालोनी में आयोजित की गई।
बैठक में बरनार नदी बचाओ समिति बनाने के साथ ही ग्रामीणों को एकजुट करने का निर्णय लिया गया। इस बाबत प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ने बताया कि बरनार नदी से मानक के विपरीत बालू के उठाव से नदी का अस्तित्व समाप्त हो रहा है।
धड़ल्ले से जारी बेतरतीब बालू उठाव ने नदी का भूगोल बदल दिया है। नदी में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे बन गए हैं,जिससे नदी तालाबों का समूह नजर आता है।इतना ही नहीं नदी पर पुलों के अस्तित्व पर भी संकट आ रहा है। भूमिगत जलस्तर तेजी से गिर रहा है,जिससे क्षेत्र में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। हजारों एकड़ खेतों की प्यास बुझाने वाला सिंचाई पइन समाप्त हो गया है। गर्मी में बरनार नदी से पशुओं को चारा व पानी मिलता था, ऐसे में पशुपालकों के सामने भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। किसानों की खेती प्रभावित हुई है जिसका असर बाजार पर भी पड़ा है। बालू उठाव से उत्पन्न संकट के निदान के लिए प्रतिनिधि व सरकार तक किसानों की पीड़ा पहुंचाने की बात कही गई।
मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नेपाली सिंह,मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार यादव, गुरुदयाल यादव, दिगंबर पांडेय, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता रमेश कुमार सिंह, शंभू दास, जय किशोर सिंह, शत्रुंजय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह, बमबम पांडेय,सुबोध कुमार गुप्ता, देवेंद्र कुमार सिंह, रामानुज सिंह, गौरव सिंह राठौर सहित दर्जनों लोग शामिल थे।