जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुष्ठ रोगियों से मुक्ति पाने के लिए है एक अभियान चलाया गया बताते चलें कि कुष्ठ मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने कुष्ठ रोग खोजी अभियान शुरू किया है। इसके तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का ने लेप्रा सोसायटी के जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाएगी और लोगों को कुष्ठ रोग से बचाव व इलाज के लिए जागरूक करेगी।इस दौरान उन्होंने कहा कि कुष्ठ जागरूकता अभियान का पहला उद्देश्य बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव की भावना को समाप्त करना है।
उन्हें समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए प्रेरित करना है। व्यक्तिगत व सामूहिक प्रयास से बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में लाने का हरसंभव योगदान करना है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग इलाज के बाद पूर्ण रूप से ठीक होने वाली बीमारी है। इसके लिए समय से दवा खाने की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि कुष्ठ रोगियों से छुआछूत व किसी तरह का भेदभाव ना करें।कुष्ठ रोगियों को अस्पताल में जाकर दवा खाने के लिए प्रेरित करना, सभी लोगों का दायित्व है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए प्रखंड में 158 टीमों का गठन किया गया है।प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे जो प्रखंड के 41780 घरों का सर्वे करेंगे। वहीं 272000 जनसंख्या को इस सर्वे में शामिल किए जाने का लक्ष्य है।मौके पर प्रखंड आशा उत्प्रेरक अनिल कुमार, पारा मेडिकल वर्कर सचिन कुमार,लेप्रा के एफओ अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे।