भविष्य लिए आने वाली पीढ़ी को देखकर बचाना होगा बरनार, जारी रहेगा संघर्ष

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरनार के अस्तित्व व अपने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सोनो में किसानों के साथ आम लोग बालू उठाव का लगातार विरोध कर रहे हैं। उनका यह आंदोलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार शाम को एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में आंदोलनरत जनसमूह सोनो बरनार नदी के किनारे स्थित शिव मंदिर परिसर में जुटा व आगे के आंदोलन की रणनीति तय की। सभी ने एक स्वर में कहा कि बरनार के अस्तित्व व अपने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए हमारा यह शांतिपूर्ण संघर्ष जारी रहेगा।

बैठक में आंदोलन की रणनीति तय करते हुए संघर्ष समिति के गठन का निर्णय लिया गया। वहीं युवाओं का दल बनाया गया जो सोनो के विभिन्न टोलों में जाकर आम लोगों से आंदोलन में सहयोग की अपील करेगा। आज शाम में उक्त शिवमंदिर परिसर में पुनः बैठक आयोजित की जाएगी और इस शांतिपूर्ण आंदोलन को और धार देने के लिए विचार विमर्श होगा।मौके पर उपेंद्र पांडेय, नित्यानंद सिंह, नरेश पंडित, कृष्णा पंडित, सुबोध कुमार पांडेय, संजय पांडेय, भास्कर पांडेय, अरुण देव राय, अवधेश कुमार, सत्येंद्र राय, दिवाकर सिंह, राजेंद्र राय, शशिभूषण राय, मिथिलेश राय, हरगौरी राय, पिंटू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts