जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
देश का भविष्य जब युवाओं के हाथ में हो तो उसको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता बताते चलें कि युवाओं को संस्कृति, व्यक्तित्व विकास की जानकारी देने के उद्देश्य भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 14वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के सुदूरवर्ती इलाकों के आदिवासी युवाओं का दल शनिवार को नई दिल्ली के
लिए रवाना हो गया। दिल्ली में लगनेवाले 14 वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में शामिल राज्यों के युवाओं से जमुई के युवा अपनी सभ्यता संस्कृति का आदान-प्रदान करेंगे।यह कार्यक्रम खेल मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है। रविवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन और 16 वीं बटालियन एसएसबी के संयुक्त तत्वावधान में जमुई के तेईस युवती, तेईस युवक की टीम रवाना हुए। कार्यवाहक कमांडेंट विनोद कुमार दास व उप कमांडेंट मनोरंजन ब्रह्मा के नेतृत्व में युवाओं का यह दल नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ।
मौके पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के अन्य प्रदेशों की सभ्यता, संस्कृति, भाषा, रहन-सहन की जानकारी, अन्य प्रदेश का विकास, वहां की शिक्षा, रोजगार के अवसर की जानकारी के साथ-साथ अपनी सभ्यता और संस्कृति को आने वाली पीढी के लिए संजोकर रखने की जानकारी देना और अन्य प्रदेशों के जन जातीय समूह से परस्पर मुलाकात एवं भावनात्मक संबंध बनाना है। आप सभी का दायित्व है कि इस अवसर का लाभ उठायें और वापस आकर इसकी जानकारी अपने गांव-समाज व युवाओं को देकर उन्हे आगे बढने के लिए प्रेरित करें।