मंत्री ने 1.85 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का किया कार्यारंभ

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बाबुडीह में
मंत्री ने 1.85 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का किया कार्यारंभ ।बताते चले कि बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के समय आप लोगों ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया, उस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं।पूरे विधानसभा में पुल, पुलिया , सड़क, भवन आदि का निर्माण कार्य जारी है।

करोड़ो की योजना का लोकार्पण भी हो चुका है।शनिवार को प्रखंड के बाबुडीह में 1.85 करोड़ की लागत से बनने वाले उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के कार्यारंभ के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनके जीवन का मकसद है। आप लोगों का प्यार हमें मिलता रहे तो मैं अपने विधानसभा क्षेत्र को पूरे प्रदेश में सबसे पहले पायदान पर ले जाऊंगा। मैंने चुनाव के समय जो वादा किया है सभी को पूरा करूंगा। हम न जात की बात करते हैं ना धर्म की। हम जमात की बात करते हैं। विकास में विश्वास रखते हैं। हमारे कार्यकाल में कब्रिस्तान की घेराबंदी हुई तो मंदिर का निर्माण भी हुआ।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आपसी सौहार्द कायम रखते हुए समाज में मिलजुल कर रहने की अपील की। कहा कि आप के मान, सम्मान और स्वाभिमान में तनिक भी आंच नहीं आने दिया जाएगा। पूरा जिला मेरे परिवार की तरह है और यहां सामाजिक सौहार्द कायम रहे, इसके लिए मैं प्रयास करता रहूंगा। बंद पड़ी बहुप्रतीक्षित बरनार जलाशय परियोजना के बारे में उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस परियोजना के निर्माण से जुड़ी तकनीकी बाधाओं को दूर कर लिया गया है। भूमि अधिग्रहण का काम जारी है। बहुत जल्द ही परियोजना का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। मौके पर पूर्व प्रमुख आलमगीर अंसारी, मकसूद आलम, पूर्व मुखिया अब्दुल अजीज, इजराइल अंसारी, पंचानंद सिंह, अलीमुद्दीन,मुखिया सहाना खातून, सऊद अंसारी, प्रभु राम, राजेंद्र दास, आनंद, मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल यादव,गजन यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts