महुगांय मे बिजली चोरी को लेकर विभाग ने चार को पकड़ा,प्राथमिकी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट





जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजली चोरी को ले विभाग लगातार सख्त रवैया अपना रही है।बिजली का चोरी कर उपयोग कर रहे लोगों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए केस दर्ज करवाया जा रहा है।इसी कड़ी में शनिवार को थाना क्षेत्र के बानाडीह महुगांय में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया और चार लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा।इस बाबत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने बताया कि विश्वजीत कुमार सिन्हा, सहायक विद्युत अभियंता झाझा, मानव बल रामदेव कुमार,मिथलेश कुमार,तजमुल अंसारी व रितेश कुमार के साथ विद्युत बकायेदारों के विधुत संबंध विच्छेद व विधुत चोरी के विरुद्ध छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के बानाडीह महुगांय में छापेमारी की गई।बानाडीह निवासी गोपाल मंडल व रविन्द्र वर्मा अपने आवासीय परिसर एलटी लाइन में टोका लगाकर चोरी छुपे बिजली का उपयोग कर रहा था। उसे बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।जेई ने बताया कि इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है।गोपाल मंडल पर 18987 रुपये व रविन्द्र वर्मा पर 14164 रुपये जुर्माना करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं दूसरी ओर बानाडीह के ही पप्पू मंडल व नरेश मंडल, कृषि पटवन के बोरिंग में मोटर लगाकर अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। पप्पू मंडल पर 16734 रुपये व नरेश मंडल पर 16734 रुपए का जुर्माना करते हुए केस दर्ज करवाया गया है। विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा है।

Related posts