जदयू का सदस्यता अभियान तीव्र गति से जारी पार्टी से जुड़ रहे है लोग

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज जदयू का सदस्यता अभियान चलाया गया । बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी जदयू का सदस्यता अभियान लगातार जारी है। पार्टी के नेता, कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिला रहे हैं। इसी कड़ी में
रविवार को प्रखंड के बाबुडीह पंचायत के नीमाडीह में जदयू ने सदस्यता अभियान चलाया गया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने कहा कि संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा

और सुशासन राज स्थापित करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर विश्वास जताते हुए गांव गांव में सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन राज स्थापित किया है।सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा में पच्चीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे हम सबों को मिलकर पूरा करना है। मौके पर पूर्व प्रमुख सत्येंद्र राय, बलथर मुखिया प्रतिनिधि नंदन यादव,रणजीत यादव, पूर्व मुखिया बच्चू पंडित, सरपंच बबलू अंसारी, नागेश्वर यादव, अवधेश यादव, हरेराम, उपेंद्र, मुनचुन, नीरज कुमार नगीना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts