जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के
थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो झाझा मार्ग पर भीठरा के समीप सोमवार को बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। घायल युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के ततवाडीह के चंदन कुमार (22)के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि चंदन बाइक से अपने ससुराल चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विशनपुर जा रहा था। भीठरा के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसे चकमा दे दिया जिससे वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और उसकी बाइक सड़क किनारे लगे लोहे के रेलिंग से टकरा गई। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।एसआई त्रिपुरारी कुमार,पुलिस जवानों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी लाया, जहां से डाक्टर विक्रांत कुमार और जीएनएम नकुल कुमारी फार्मासिस्ट कन्हैयालाल के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने घटना की सूचना घायल युवक के परिजनों को दी।