सुखासन गांव से 25 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज धराया

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस ने 25 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि शराब की खरीद बिक्री की गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत के सुखासन में एसआई मुकेश कुमार केहरी व पुलिस जवानों के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान एक युवक पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे जवानों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्ति की पहचान सुखासन के पंकज साह के रूप में हुई है। तलाशी के क्रम में युवक के पास मिले प्लास्टिक के गैलन से 25 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related posts