Editor’s Chief रविन्द्र कुमार
पूर्णिया:- गुरुवार सुबह सुबह 07:30 बजे अंचल बनमनखी जानकिनगर थाना क्षेत्र संख्या सोनापुर गांव वार्ड नंबर (08) में सांप काटने से पत्रकारः के सासू मां की मौत हो गई। सोनापुर निवासी लालो मंडल आयु करिब (50) वर्ष के समथिंग धर्मपत्नी जोगिया देवी आयु करिब (49) वर्ष सुबह के समय आंगन में झाड़ू लगाते लगाते घर के पीछे की और मलवा फेंकने के लिए गया उसी समय सर्प ने काट लिया लेकिन उन्हें पता नहीं चला और थोड़ी देर बाद उनका निधन हो गया। घर में जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सुबह जगी और आंगन और दरवाजे पर झाड़ू मार के मलवा को घर के पीछे फेंकने की ओर ले गए उसी दौरान उनको लगता है सर्प ने काट लिया और वह बेहोश होकर नीचे जमीन पर गिर गया और उनका निधन हो गया निधन होने से पहले घर के व्यक्तियों ने गांव के कुछ डॉक्टर को बुलाए वेद को बुलाऐ झाड़-फूंक करने के लिए लेकिन वह लोग। मृत घोषित कर दिया और समय ही नहीं बचा कि लोग जिला अस्पताल ले जाए या कोई बड़ा सा हॉस्पिटल ले जाए सभी घर के फैमिली सदमे में है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और इस दुखद घड़ी में उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ओम शांति
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ सम्पन्न जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड