सोनो के बरनार नदी से बाइक की चोरी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोनो घनश्याम स्थान के समीप से बाइक चोरी का एक मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की है। इस बाबत थाना क्षेत्र के कटियारी निवासी आनंद प्रकाश यादव ने बताया कि उसका ट्रेक्टर ड्राइवर गुड्डू यादव उसका स्प्लेंडर बाइक संख्या बीआर 46एफ 8930 लेकर सोनो घनश्याम स्थान के समीप खड़ी कर बरनार नदी के उसपार पानी का पाइप लाने गया था। जब वह पाइप लेकर वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। आसपास में काफी खोजबीन किया पर कुछ भी पता नहीं चला।

Related posts