जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोनो में बालू उठाव का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर मामला दर्ज करवाया गया है। बताते चले कि मामला संवेदक के मुंशी ने दर्ज करवाया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि संवेदक के मुंशी ने चौदह नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया है। गौरतलब हो कि पिछली बार बरनार नदी के सोनो घाट से बेतरतीब बालू उठाव का दंश झेल रहे ग्रामीण बीएसएमसी द्वारा तीन माह का अवधि विस्तार मिलने के बाद से ही एकजुट होकर बालू उठाव का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बालू उठाव के कारण क्षेत्र में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सिंचाई का साधन समाप्त हो गया, लिहाजा नदी के तटवर्ती क्षेत्र भी सुखे रह गए। क्षेत्र में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। नदी में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। नदी सिकुड़ कर नाले के रूप में परिणत हो गई है।वहीं इस मुद्दे पर पूरे ग्रामीण एकजुट हैं।लगातार बैठक कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले ही संवेदक के द्वारा उन लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई थी,जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। जो भी हो शांतिपूर्ण ढंग से बालू उठाव का विरोध जारी रहेगा। बालू उठाव नहीं होने दिया जाएगा।
सोनो (जमुई):-बाबा कोकिलचन्द मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा का आयोजन
सोनो (जमुई):-बाबा कोकिलचन्द मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा का आयोजन