जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो मे किसानो के लिए आए बीच खराब होने पर किसानो मे नाराजगी देखने को मिला । बताते चले कि सरकार द्वारा किसानो को लगाने को लेकर जो चना मसूर गेंहू और सरसो का बीज उपलब्ध कराई गई है । परन्तु जो बीज उपलब्ध कराई गई उसमे घुन लगा हुआ था और उपर कीड़ा चल रहा था ।जिसे लेने के लिए किसानो ने आपत्ति जताई। साथ ही बीज के एक ही पैकेट मे अलग अलग गुणवत्ता का बीज था । किसानो ने बताया कि यह बीज अगर हम खेत मे बोऐगें तो फसल भी नही उगेंगे और खेत भी परती रह जाएगा । इस कारण हम सभी किसान बीएओ से मांग करते है कि इस बीज को वापस कर पुनः दुसरा सही बीज उपलब्ध करवाई जाय ।जिसके लिए किसानो ने बीऐओ से आग्रह किया गया कि आप किसानो के हित को ध्यान मे रखते हुए सही बीज उपलब्ध कराई जाय । किसानो मे राजपुर निवासी चंदन सिंह, दुबेडीह निवासी महेश कुमार यादव, ढोढरी के पिटुराम सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ सम्पन्न जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड