जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार को नैयाडीह मे विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के निर्देशन में रविवार को पंचायत सरकार भवन नैयाडीह में विधिक जागरूकता व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। आमलोगों को कानून की बारीकियों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित इस जागरूकता शिविर का उद्घाटन न्यायिक पदाधिकारी प्रथम श्रेणी गजेंद्र चौरसिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन, थाना प्रभारी चरकापत्थर जितेंद्र कुमार ने किया। शिविर के माध्यम से अधिवक्ता ने आम लोगों को नालसा (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण) के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना 2016 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। न्यायिक पदाधिकारी बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क विधिक सेवा एवं सहायता दी जाती है। वरिष्ठ नागरिकों को 2016 में लिए गए निर्णय के आलोक में 60 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के नागरिकों को सरकार द्वारा मासिक पेंशन दिया जाता है। वहीं रेल यात्रा के दौरान किराये में छूट देने का प्रावधान है। लोक अदालत के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि न्यायालय में लंबित वादों का निष्पादन मध्यस्थता, सुलह न्यायिक समझौता के आधार पर किया जाता है जो पूरी तरह निशुल्क है।पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार ने इस विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। बताया कि समाज के गरीब, पीड़ित, निशक्त, वृद्ध सभी लोक अदालत, महिला समाख्या, मध्यस्थता केंद्र, महिला एवं परिवार कल्याण समिति के माध्यम से सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव, पीएलभी दिवाकर पांडेय, दिलीप कुमार साह,पंचायत सचिव प्रशांत चौधरी, लोक अदालत से मुकेश कुमार, संजीव पांडेय, प्रकाश बौद्ध सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ सम्पन्न जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड