बटिया मे दबंगों ने बकाया पैसा मांगने पर तलवार से हमला कर युवक को किया घायल रेफर

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के बटिया में रविवार देर शाम को बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने तलवार से हमला कर एक युवक को बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जिसे स्वजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक

स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया,पर स्थिति के नाजुकता को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए फिर पटना रेफर कर दिया है।

घायल युवक की पहचान बटिया के बद्री प्रसाद वर्णवाल के पुत्र संजय वर्णवाल के रूप में की गई है। घटना के बाबत घायल युवक के पिता बद्री वर्णवाल ने थाना में आवेदन देकर चार लोगों को आरोपित किया है।दिए आवेदन में बताया कि उसका बेटा बटिया बाजार में मनिहारी की दुकान चलाता है। कुछ माह पूर्व बेटे ने कटावत के गोल्डन माथुरी को पांच हजार नकद कर्ज के तौर पर उधार दिया था। बकाया रुपए की मांग करने पर रविवार की देर शाम को गोल्डन माथुरी ने पहले तलवार से

हमला कर उसके बेटे की नाक काट दी फिर कटावत के ही आकाश माथुरी, बरहाबांक का सोनू यादव व अक्षय यादव के साथ मिलकर लाठी डंडा और तलवार से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से उसे पटना रेफर किया गया है।

Related posts