जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विधुत विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने चोरी छुपे बिजली का उपभोग करने को लेकर दो लोगों के खिलाफ सोनो थाना में केस दर्ज करवाया है।जेई रौशन कुमार ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया कि मानव बल रामदेव कुमार, तजमुल अंसारी, मिथलेश कुमार व प्रमोद कुमार के साथ विद्युत चोरी की गुप्त सूचना पर छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के केशोफरका में छापेमारी की गई।केशोफरका निवासी राजेन्द्र पंडित का पूर्व से बिल बकाया रहने के कारण बिजली काट दी गई थी, बावजूद वह अपने आवासीय परिसर एलटी लाइन में टोका लगाकर चोरी छुपे बिजली का उपयोग कर रहा था। उसे बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।जेई ने बताया कि इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है।राजेन्द्र पंडित पर बकाया सहित 18034 रुपये जुर्माना करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं दूसरी ओर केशोफरका के ही उमेश पंडित को कनेक्शन रहते हुए मीटर के मेन सर्विस लाइन को काटकर अलग से तार जोड़कर अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। उमेश पंडित पर 126193 रुपये जुर्माना करते हुए केस दर्ज करवाया गया है। विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा है।