दुर्घटना को आमंत्रण सड़क पर बिछ रही रेत की चादर,

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड से गुजरने वाले हाईवे से अगर आप सही सलामत सफर के दौरान बच निकलते हैं तो आप खुश किस्मत हैं। एक्सीडेंट के इस हाईवे पर बाकायदा मौत के तमाम इंतजाम कर रखे गए हैं। यहां एक चूक हुई तो मौत तय है। विद्यालय जाने वाले बच्चे और बच्चियां प्रतिदिन कोई न कोई गिरते ही है । इन दिनों एनएच 333 व 333 ए पर जगह-जगह रेत बिखरा है।एक तो ओवरलोड बालू लदे वाहनों के परिचालन से सड़कों पर रेत बिछ रहा है। सड़क पर गिरे मिट्टी के छोटे छोटे टीले सड़क दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे है । छात्र छात्राएं अपनी जान जोखिम डाल कर विद्यालय जाते है ।

सड़क पर बिछे इस रेत पर पानी डालने से काफी फिसलन हो रही है जिससे खासकर दो पहिया वाहन चालक परेशान हो रहे हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। वहीं दूसरी और धर्म कांटा के समीप करीब 200 मीटर तक एनएच के किनारे बालू का ढेर लगा है। दरअसल प्रखंड के बरनार नदी के आधे दर्जन घाटों से बालू का उठाव हो रहा है। घाट से बालू लेकर आने वाले वाहन अपनी गाड़ी का वजन धर्म कांटा पर कराते हैं और अधिक बालू होने पर सड़क किनारे ही बालू गिरा देते हैं। इससे धीरे-धीरे बालू सड़क पर फैल गया है और सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। एनएच 333 पर पेनवाजन के समीप घुमावदार मोड़ व बालू गिरे होने से दुर्घटना की संभावना और प्रबल हो गई है।

Related posts