सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोनो चकाई मार्ग पर शुक्रवार देर शाम को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार पुल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।मृतक चकाई थाना क्षेत्र के पंचकठिया के गांगो टुड्डू के पुत्र वीरेन टुड्डू उर्फ मंटू टुड्डू है। बताया जाता है

कि शुक्रवार देर शाम में मृतक अपने बाइक संख्या बीआर 46 एल 6344 से अपने घर से सोनो भेलवा एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था। इसी दौरान तिनपुलवा के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक समेत पुल से नीचे गिर गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल वीरेन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मृतक के स्वजनों को देते हुए पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। इधर घटना के बाद से मृतक के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related posts