जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
प्रखंड के सभी 153 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु आवेदन लिया गया, वही मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित किया गया। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र 6 तथा विलोपित करने के लिए प्रपत्र 7 भरा गया। अहर्ता तिथि 1/1/ 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं को चुनाव आयोग के निर्देश पर आयोजित विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर के माध्यम से मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र 6 भरा गया।निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दावे आपत्तियों का निराकरण 26 दिसंबर तक होगा।वहीं निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा। सीओ राजेश कुमार ने मतदान केंद्रों में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर आज भी मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा व मतदान केंद्र पदाधिकारी, मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। विशेष मतदाता पुनरीक्षण शिविर के दौरान बीएलओ वशिष्ठ नारायण झा,मंटू मांझी,दिलीप कुमार, अजीत कुमार मेहता आदि उपस्थित थे।