जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंटरमीडिएट के फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर बहाल सोनो के दो नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोनो थाना में केस दर्ज कराया है।निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के पुलिस उपा सह सहायक जांचकर्ता द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर आरोपित शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। निगरानी ने जांच के दौरान दोनों शिक्षकों के इंटरमीडिएट का अंकपत्र फर्जी पाया।पुलिस उपा विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मनेर पटना के संजय कुमार सिंह का नियोजन प्रखंड नियोजन इकाई अंतर्गत वर्ष 2012 में इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय लहथरा में प्रखंड शिक्षक के पद हुआ। इनके इंटरमीडिएट का अंकपत्र 2002 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्गत है। जांच के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उक्त अंकपत्र को फर्जी बताया है। उसी तरह अलकजरा झाझा के उपेंद्र यादव का नियोजन वर्ष 2012 में प्रखंड नियोजन इकाई अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा में प्रखंड शिक्षक के पद पर हुआ। निगरानी को जांच के लिए सुपुर्द किये गए प्रमाण पत्र में इन्होंने 1993 में इंटरमीडिएट की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से पास की है,जबकि जांच में समिति ने इनके अंक पत्र को फर्जी बताया है।उपेंद्र कुमार का नियोजन भी इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र पर ही हुआ है।