जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के कसोय गांव के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई।दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान चरकापत्थर के कन्हाई वर्णवाल के पुत्र प्रमोद वर्णवाल (55) के रूप में हुई है। मृतक के स्वजनों ने बताया कि प्रमोद, चरका पत्थर बाजार में जूते
चप्पल का व्यवसाय करता था। वह सोमवार को चप्पल खरीदने बाइक से सोनो बाजार जा रहा था। इसी दौरान कसोय गांव के समीप उसके बाइक की टायर फट गई, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।