जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग द्वारा इन दिनों लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के जहां एक ओर कनेक्शन काटे जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी के खिलाफ भी विभाग छापेमारी कर केस दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को प्रखंड के सारेबाद गांव की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी है। विधुत प्रशाखा सोनो के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने बताया कि गांव के 97 उपभोक्ताओं पर दस लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है।जिस कारण वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विद्युत प्रशाखा सोनो ने यह कदम उठाया है और पूरे गांव का ही ट्रांसफर्मर से कनेक्शन काट दिया गया है। वहीं कनीय अभियंता ने बताया कि, बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर इस गांव में अभियान चलाया गया था। इस दौरान उपभोक्ताओं से बार-बार बकाया बिजली बिल जमा करने की आग्रह के बावजूद भी बिजली बिल की राशि भुगतान नहीं की गई।जिस कारण वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गांव का बिजली आपूर्ति करने वाले ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काट दिया गया है। कनीय अभियंता ने बिजली उपभोक्ताओं को अविलंब बकाया बिजली बिल जमा करने का निर्देश दिया है। वहीं गांव में विद्युत आपूर्ति बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस