जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज डिफाल्टर ऋणियों के विरुद्ध दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की सोनो शाखा ने कानूनी कार्रवाई शुरू करते हुए गुरुवार को पुलिस के साथ केवाली गांव में छापेमारी अभियान चलाया।
जमुई जिला ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने कहा कि ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के निर्देश पर बैंक स्तर पर वार अगेंस्ट एनपीए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है, ताकि वह कर्ज मुक्त हो सके।
इस क्रम में बैंक चूककर्ता ऋणधारकों को कई मौका दिया है कि वह ऋण मुक्त हो, बावजूद इसके कुछ ऋणी जानबूझकर इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। लिहाजा ऐसे ग्राहकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नीलाम पत्र कार्यालय अब ढील देने के मूड में नहीं है और जितने भी वारंट तामीला नीलाम पत्र द्वारा जारी किया गया है उसे तमिला के लिए संबंधित पुलिस थाना जैसे जमुई, खैरा,झाझा, सोनो,
मलयपुर को निर्देश दिया गया है इसमें गिरफ्तारी भी शुरू हो गई है।बैंक द्वारा ऋण वसूली के लिए लगातार कैम्प रखा जा रहा है ताकि लोग आसानी से अपना कर्ज चुका सकें।ऋणी लोग अपने शाखा से संपर्क कर इसका लाभ उठा सकते हैं। गुरुवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सोनो शाखा अंतर्गत केवाली गांव में पुलिस द्वारा वारंट धारियों के घर छापेमारी अभियान चलाया गया। मौके पर शाखा प्रबंधक उज्जवल कुमार रिकवरी आफिसर सुमंत पांडेय भी मौजूद थे।