प्रखंड कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित जाति आधारित गणना के लिए

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहार जाति आधारित जनगणना का कार्य प्रखंड में विभागीय निर्देश के आलोक में प्रारंभ हो गया है। आगामी 7 जनवरी से जाति आधारित गणना के पहले चरण में गृहवार सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ होगा।

इस दौरान प्रगणक घर घर जाकर आंकड़ा इकट्ठा करेंगे। इसके लिए गणना कार्य में लगे सभी कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण स्थानीय प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया।चार्ज अधिकारी सह बीडीओ मु मोइनुद्दीन ने बताया कि दो दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में पंचायतवार गणना कार्य में संलग्न प्रगणकों, सहायक प्रगणकों, पर्यवेक्षकों,पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों को गणना कार्य से जुड़ी बारीकियों से अवगत करवाया गया। मास्टर ट्रेनर सोफेन्द्र पासवान,

रमन प्रताप, सुमन कुमार आदि ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रगणकों,पर्यवेक्षकों को अपने अपने आवंटित गणना ब्लाक का नजरी नक्शा तैयार करने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रगणकों, पर्यवेक्षकों को अपने-अपने आवंटित गणना ब्लाक का भौतिक सत्यापन करते हुए नजर नक्शा तैयार करना है। इसके बाद 7 जनवरी से 21 जनवरी तक गृहवार सर्वेक्षण का काम होगा। इस दौरान प्रगणक आंकड़ा इकट्ठा करने के लिए आवंटित गणना ब्लाक के प्रत्येक घर में दस्तक देंगे। सहायक चार्ज अधिकारी सह सीओ राजेश कुमार, बीईओ सीताराम दास सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर अमित कुमार, शशि शेखर सुमन, लक्ष्मीकांत पांडेय,बालिन्द्र शर्मा, खालिद अंसारी, आशीष कुमार, राजीव कुमार , रंजीत कुमार कुशवाहा,बिपिन कुमार,दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रगणक,सहायक प्रगणक, पर्यवेक्षक मौजूद थे।

Related posts