ब्रेकिंग न्यूज़******** ————
जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के जुगडी गांव के समीप बाजार जाने वाली वाई पास सड़क पर देर रात अपराधियों ने दो व्यक्ति पर गोली चला दी जिससे दोनो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है । मृतक मे एक व्यक्ति की पहचान सोनो के ही मनोज मांझी के रूप में हुई है जबकि दूसरे युवक की पहचान बालेश्वर के रूप में की गई है जिसका घर गरही







थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है । घटना के कारण का पता भी नहीं चल पाया है । बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति कचरा चुनने का काम करता था इधर देर रात अपराधियों की गोलीबारी की आवाज सुनकर जब तक स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक दोनों व्यक्ति की मौत हो चुकी थी । वही पुलिस को घटनास्थल पर दो खोखा भी बरामद हुआ है फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है और घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है वहीं घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ घटनास्थल पर उमडी हुई है लोगों मे घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल भी व्याप्त है पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजने की प्रक्रिया में जुट चुके हैं । साथ ही घटनास्थल पर एसएसबी की टीम अपने कुत्ते को लेकर पहुंच चुकी है और टीम घटनास्थल पर निरीक्षण में जुड़ चुकी है और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और आगे की कार्यवाही जारी है

