पैरा मटिहाना मे बच्चों के बीच आपसी झगड़े के बाद हिंसक झड़प,महिला सहित चार घायल

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैरा मटिहाना गांव मे खेल खेल में बच्चों के बीच हुए झगड़े में बड़े कूद पड़े और देखते ही देखते बच्चों के मामूली झगड़े से शुरू हुआ यह विवाद हिंसक रूप ले लिया। बताते चले की मामला थाना क्षेत्र के पैरा मटिहाना पंचायत के पैरा का है।यहां बुधवार को मु० मुमताज के पुत्र व मु० शमशेर के पुत्र के बीच खेल खेल में विवाद हुआ।

बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और दो पक्षों के बीच खूब लाठी- डंडा,ईंट पत्थर चलने लगा। इस घटना में दोनों पक्षों से एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। इस घटना में एक पक्ष से मु कमरुद्दीन (80),मु० मुमताज (35) व जूही खातून व दूसरे पक्ष मु० अरबाज(18) घायल हुआ। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां डॉक्टर विक्रांत के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।

Related posts