जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर जाति आधारित जनगणना के पहले चरण में गृह गणना का कार्य प्रखंड में जारी है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर इसके तहत विगत मंगलवार से जिले में स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। लिहाजा प्रखंड में गृह गणना के कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। गणना कार्य में लगे प्रगणक व पर्यवेक्षक भीषण ठंड के बावजूद मकान सूचीकरण व आंकड़े इकट्ठा करने के लिए घर-घर दस्तक दे रहे हैं। प्रत्येक भवन व मकान को नंबर आवंटित करते हुए
मकान में परिवार की संख्या, परिवार के मुखिया का नाम,परिवार के सदस्यों की संख्या आदि ब्यौरा लेकर संक्षिप्त मकान सूची प्रपत्र पर परिवार के मुखिया का हस्ताक्षर ले रहे हैं। वही प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा गृह गणना कार्य का लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है। गौरतलब हो कि जाति आधारित जनगणना कार्य के लिए प्रखंड में 453 प्रगणक व 87 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है जिन्हें पूर्व में प्रपत्रों को शुद्ध शुद्ध भरने के संबंध में मास्टर ट्रेनरों द्वारा कई चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है।