गया।वजीरगंज विधानसभा के रसलपुर गांव में मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के माता जी हुआ है भण्डारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें फोटो देवी पूर्व जिला पार्षद के द्वारा भण्डाराआयोजित किया गया ,जिसका नेतृत्व वजीरगंज विधायक विरेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया है, इस अवसर पर फोटो मांझी ने भाजपा कि प्राथमिक सदस्यता ली है।इस अवसर पर रसलपुर मध्य विद्यालय में भण्डारा के पहले हवण कार्यक्रम किया गया, उसके बाद बाह्मण भोज कराया गया है जिसमे विधायक विरेन्द्र सिंह ने अपने हाथों से श्राद्ध में आए हुए लोगो को भोजन खिलाए, इसमें अवसर पर वजीरगंज विधानसभा के सैकडो लोग उपिस्थत थे इस अवसर पर वजीरगंज विधायक विरेन्द्र सिंह, प्रसिद्ध समाजसेवी हरी पन्ना,श्रवण कुमार शांडिल्य, संतोष सिंह, क्षितिज मोहन सिंह,मनजय सिंह, नगर निगम मेयर प्रत्याशी चौधरी,गोपाल पटवा, वजीरगंज भाजपा अध्यक्ष प्रखण्ड संजय सिंह, झुलन सिंह, मानपुर अध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, रसलपुर ग्राम के तरफ से रामदीप सिंह,मिटु सिह,मनोज सिंह, रामप्रवेश सिह ,रवि सिंह एवं रसलपुर गांव के सैकडो लोग उपस्थित थे।
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ सम्पन्न जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड