प्रवेश परीक्षा नवोदय विद्यालय में शामिल होने के लिए बच्चों को करें प्रोत्साहित

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक प्रारंभिक विद्यालय में पढ़ने वाले पांचवी क्लास के बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरवाने के उद्देश्य से गुरुवार को स्थानीय बीआरसी में बीईओ सीताराम दास की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के विद्यालय प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट के प्रतिनिधि बीके दुबे व अंकित कुमार चौबे मौजूद थे।

बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बीआरपी प्रदीप कुमार आर्य ने सभी विद्यालय प्रधानों को अपने अपने विद्यालय के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। इसके लिए प्रत्येक प्राथमिक व विद्यालय के प्रधान को अपने विद्यालय के कम से कम दस छात्र-छात्राओं का प्रवेश फार्म भरवाने के लिए कहा गया है। प्रवेश परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जा रहा है जिसकी आखिरी तिथि 31 जनवरी है। वहीं परीक्षा की संभावित तिथि 29 अप्रैल निर्धारित है। मौके पर प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार सिंह,सोफेन्द्र पासवान, मु इरशाद आलम, दशरथ शर्मा, जितेंद्र गोस्वामी, राजीव रविदास, उमेश मंडल, मनोज कुमार, पंकज कुमार, सुनीता कुमारी, सुधा सिंह, मिनी देवी, भारती कुमारी, बीना देवी, वशिष्ठ नारायण झा,राजीव रंजन, विमल कुमार मेहता, सकलदेव प्रसाद, दीपेंद्र गौरव सहित बड़ी संख्या में विद्यालय प्रधान उपस्थित थे।

Related posts