जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के गंदर पंचायत के कटावत में एक घर में खाना बनाने के दौरान लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित कटावत पिपराबांक के भीम मंडल ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में भीम ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनकी बहू रसोई घर में खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाने गई पर पहले से ही सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था।जैसे ही बहु ने माचिस जलाया, गैस सिलेंडर ने आग पकड़ लिया। किसी तरह बहू जान बचाते हुए बाहर भागी। जब तक आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। अगलगी की इस घटना में घर में रखा अनाज, कपड़ा,नकदी सहित सत्तर हजार की परिसंपत्तियां जलकर राख हो गई।स्थानीय लोगों की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

