जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाझा- रेल नगरी में तस्करों की कमी नहीं है बताते चलें कि आए दिन पुलिस शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर रेलपुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन पर चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में रेलपुलिस ने गांजा बरामद किया।जानकारी देते हुये रेलथानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अप में आने वाली गाड़ी 17007 अप हैदराबाद दरंभगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर लगते ही सर्च अभियान चलाया तो साधारण बोगी में एक ट्राॅली बैग लावारिस स्थिति में बरामद हुआ जिसको संदेह के आधार पर सर्च किया गया तो दो पैकेट बरामद हुआ जिसको खोलकर देखने पर दोनो पैकेट में कुल दस किलो गांजा रखा हुआ था।रेलपुलिस ने गांजा को जब्त करने के बाद रेलथाना में अज्ञात गांजा तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।

