जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के डिहारी स्थित काली मंदिर पूजा करने पैदल जा रहा एक बुजुर्ग अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गया,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र के तेरुखा डिहारी मार्ग पर डिहारी गांव के समीप की है। मृतक की पहचान तेरुखा के सीतो यादव (80) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह मृतक डिहारी काली मंदिर पूजा करने के लिए पैदल जा रहा था। इसी दौरान के तेरुखा डिहारी मार्ग पर डिहारी गांव के समीप घुमावदार मोड़ पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। एसआई बिपिन कुमार, पुलिस जवानों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के स्वजनों द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है।स्वजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।