बढ़ रही है चोरी की घटनाएं चोरों का आतंक जारी सोनो बाजार से ट्रैक्टर की चोरी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोनो बाजार से एक ट्रैक्टर की चोरी का मामला सामने आया है। बताते चले की फिल्हाल चोरी की वारदात मे काफि इजाफा हुआ है । कभी साईकिल कभी बाईक तो कभी ट्रैक्टर कुल मिलाकर देखा जाए तो चोरों का मन इतना बढ़ चुका है कि धीरे-धीरे साइकिल से लेकर ट्रैक्टर चोरी करने हैं से ही बाज नहीं आ रहे हैं जबकि चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी साफ दिख रहा है कि चोर चोरी करने में कितने मशगूल हैं कि उन्हें सीसीटीवी का भी डर नहीं बताया जाता है । कुछ दिन पूर्व भी सोनो बाजार से लगभग क्रमवार 6 से 7 साइकिल की चोरी की गई और 3 दिन पहले भी एक बाइक की चोरी हुई है । इस तरह से देखा जाए तो चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है । यह घटना बुधवार की रात्रि की है। पीड़ित सोनो निवासी श्वेत प्रकाश ने आवेदन देकर पुलिस को मामले की जानकारी दी है। दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि प्रत्येक दिन वह अपना ट्रैक्टर संख्या बीआर 46जी 4920 गोलू सिंह के दुकान के सामने खाली जमीन पर लगाता था।बुधवार की रात्रि को भी उसने अपना ट्रैक्टर वहीं खड़ा किया और सभी सोने चले गए। सुबह उठा तो देखा कि ट्रैक्टर गायब है। काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला। तब जाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है।

Related posts