जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सुखनर नदी घाट से पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है। हालांकि ट्रैक्टर चालक मौका देखकर भागने में सफल रहा। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू के खनन व ढुलाई की गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के सुखनर नदी घाट पर छापेमारी की गई और बालू की ढुलाई में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया और आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।