माघी पूर्णिमा के मौके पर पुजा अर्चना के लिए मां ब्रह्मदेवी मंदिर में जुटे श्रद्धालु

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मां ब्रह्म देवी स्थान में होने वाले वार्षिक माघ पूर्णिमा के मौके पर रविवार को सुबह से ही प्रखंड के मां ब्रह्मदेवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। मंदिर के किनारे बहने वाली बरनार नदी में श्रद्धालु स्नान कर मां की पूजा अर्चना करते दिखे। दिनभर यहां श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा। बता दे कि मां ब्रह्मदेवी के प्रति क्षेत्र के लोगों में अटूट आस्था है। माना जाता है कि सच्चे मन से मां से मांगी गई मुरादे, निश्चित रूप से पूरा होती है।

मन्नत पूर्ण होने पर संतान दायिनी मां ब्रह्मदेवी के मंदिर में मुंडन संस्कार की परंपरा है। वर्ष भर यहां मुंडन संस्कार किया जाता है तथा एक दिन में सिर्फ एक ही माता पिता के संतानों का ही मुंडन होता है, इसलिए काफी समय पूर्व ही मंदिर के पुजारी से मिलकर श्रद्धालु मुंडन की तिथि तय कर लेते हैं।वहीं भाद्र पूर्णिमा और माघ पूर्णिमा के अवसर पर यहां मेले का आयोजन होता है।रविवार को भी दिनभर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा, जो मां के प्रति लोगों के विश्वास और आस्था को दिखाता है। पुजारी उपेंद्र पांडेय ने बताया कि रविवार को मां के दर्शन व पूजा के लिए हजारों लोग यहां पहुंचे।

Related posts