जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले में बढ़ रही बिजली चोरी को लेकर विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए प्रखंड के थम्हन पंचायत में छापेमारी अभियान चलाया और तीन लोगों को अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली का उपयोग करते पकड़ा। विभाग ने सभी के विरुद्ध चरकापत्थर थाना में केस दर्ज कराया है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सोनो के कनीय विद्युत अभियंता रौशन कुमार द्वारा चरकापत्थर थाना में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर थम्हन पंचायत अंतर्गत थम्हन गांव निवासी गंगो तुरी,तरौन गांव निवासी सकल यादव और इंद्रदेव यादव पर जुर्माना तय करते हुए केस कराया है।दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि बिजली बिल बकायेदारों के विद्युत संबंध विच्छेद करने और विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी को लेकर वे मानवबलों के साथ टीम बनाकर मंगलवार को थम्हन पंचायत के दो गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें गंगो तुरी अपने अपने आवासीय परिसर व सकल यादव व इंद्रदेव यादव को कृषि पटवन के लिए एलटी लाइन तार में टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़े गया। उन्होंने बताया कि इसमें प्रयुक्त तार को जब्त करते हुए कंपनी को हुए आर्थिक नुकसान के तहत जुर्माना तय किया गया और विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर केस दर्ज कराया गया है।