जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविका सहायिका द्वारा अपने
मांगों के समर्थन में कल परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना देंगे आंगनबाड़ी सेविका सहायिका गोवा, तेलंगाना, झारखंड उड़ीसा, सहित अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। इसके तहत आगामी 10 फरवरी को सूबे के सभी परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र सौंपा जाएगा। वहीं 28 फरवरी को जेल भरो आंदोलन तो 20 मार्च को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम है। इस बाबत बिहार राज्य कर्मचारी यूनियन(एटक) के जिलाध्यक्ष अनीता अंशु व जिला महासचिव अर्चना सहाय ने बताया कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर कल दस फरवरी को सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए अपना मांग पत्र सौंपेंगे। इसके बाद 28 फरवरी को जिला मुख्यालय में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। वहीं 20 मार्च को विधानसभा का घेराव का कार्यक्रम है जिसमें जिले से भी बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका शामिल होंगी।